रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित भोपाल गैसकांड (यूनियन कार्बाइड) के जहरीला कचरा को पीथमपुर में जलाने के विरोध में आज नगर स्वतः बंद रहा। बीते कई घंटों से नेताओं के अलावा नगरवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान आज भीड़ अचानक उग्र हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने कथित रूप से पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। विरोध में बैठे लोगों को कहना है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वास्थ्य की चिंता के लिए कचरा जलाने का विरोध कर रहे और मांगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। वहां सुरक्षा पर तैनात पुलिस जवानों ने किसी तरह आग बुझाई। समाचार के लिखे जाने तक वहां की स्थिति नियंत्रण में किंतु तनावपूर्ण बनी थी।
बता दें कि यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में आज पीथमपुर स्वस्फूर्त बंद है। इस दौरान सड़कों पर भी भीड़ उमड़ आई। भीड़ में से कुछ लोगों ने पत्थर फेंके जिसके जवाब में और भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस ने लाठिया चलाई। हालांकि पुलिस ने इस तरह की घटना से इनकार किया है। रामकी में कचरा निष्पादन के विरोध में महाराणा प्रताप बस स्टैंड में संदीप रघुवंशी आमरण अनशन पर बैठे है उनका साथ सैलाना विधायक कमलेश डोडियार भी दे रहे हैं। आमरण अनशन पर बैठे युवा के साथ आम लोग भी 24 घंटे से प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है जब तक कचरे को यहां से नहीं हटाया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक