
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से एक सनसनीखेज मामला (Sensational Case) सामने आया है। यहां जमीन के रुपयों को लेकर पड़ोसियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है सनसनीखेज मामला
मामला ग्वालियर के गुंदारा गांव का है। जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले देवेंद्र राणा अपने घर आ रहे थे। तभी घर से कुछ कदम की दूरी पर ही पड़ोसी सतेंद्र ने बाइक से देवेंद्र को टक्कर मार दी। चीख पुकार सुन देवेंद्र के भाई जितेंद्र और दशरथ मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वे साजिश का शिकार हो जाएंगे। दरअसल, घटनास्थल पर पहले से ही घात लगाए बैठे सतेंद्र के बेटे अभिषेक, पत्नी दामिनी, पिता नाहर सिंह ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
हत्या का प्रयास
जिसमें जशरथ की गर्दन धड़ से अलग करने की नीयत से गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया और हाथ भी तोड़ दिया। तो जितेंद्र के पेट पर वार किया। जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई। गंभीर हालत में दोनों को जयारोग्य अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायल के भतीजे अकेन्द्र राणा का कहना है कि, 7 साल पहले उनके बाबा ने 5 बीघा जमीन दामिनी राणा को बेची थी। विश्वास में लेकर आधी रकम दी गई और रजिस्ट्री करवा ली।
अजब-गजबः न्यायालय में भी फर्जीवाड़ा, दस्तावेज किसी और के, कोर्ट में खड़े कोई और हो रहा, ऐसे खुला राज
इसके बाद बाकी के 5 लाख रुपए की रकम मांगने पर सतेंद्र और नाहर सिंह कई बार विवाद कर चुके हैं। बीते साल भी हुए विवाद मे क्रॉस मामला दर्ज हुआ था। कुछ दिन पहले ही पिता देवेंद्र ने रुपए मांगे थे। जिसका बदला लेने उन्होंने यह जानलेवा हमला किया। फिलहाल घायल पक्ष की ओर से हस्तिनापुर थाना में मामले की शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें