नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ शहर में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। शहर में अवैध तरीके से रह रहे बाहरी लोगों की छानबीन पुलिस द्वारा की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस ने रात में कई मकान और फैक्ट्रियों पर दबिश दी। जिसमें कई मजदूर बाहरी पाए गए। जिनकी जानकारी पुलिस के पास है ही नहीं। वहीं फैक्ट्री मालिक ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। जिसे लेकर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक पर भी एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा बिना बताए फैक्ट्री में कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
आवास योजना में रुपए लेकर ये मकान बनाया और किराएदार रख लिए
शहर के मेघनगर नाका क्षेत्र में रंगपुरा रोड पर राजेश डामोर नाम के व्यक्ति का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली मदद -से बना है। राजेश ने खुद को गरीब बताकर सरकारी मदद ली और दो मंजिला मकान खड़ा कर दिया। जिसे उत्तर प्रदेश से आए 15 – किराएदारों को दे दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और मालिक पर एफआईआर दर्ज कराई है।
READ MORE: SIT करेगी लव जिहाद की जांच: छात्रा के अलावा कितनी सहेलियों को बनाया शिकार? हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे
झाबुआ पुलिस अधीक्षक पीवी शुक्ल ने बताया कि ये प्रकरण किराएदारों की सूचना नहीं देने और निर्धारित फॉर्मेट में जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर बनाया गया। शहर में ये इस तरह का तीसरा मामला दर्ज किया गया है।वही झाबुआ में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें