ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। पीएम आवास योजना में मकान लेने वाले हितग्राहियों के लिए खुशखबरी है। मकान लेने पर हितग्राहियों को अनुदान वाउचर मिलेगा। खुद की भूमि पर आवास बनाने वाले को ढाई लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। रेरा से पंजीकृत बिल्डर द्वारा बनाए आवास लेने पर अनुदान का वाउचर दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 लाख आवास बनाए जाएंगे। कैबिनेट बैठक में आज नगरीय प्रशासन विभाग प्रस्ताव देगा।
25% मिलेगी सब्सिडी
व्यक्तिगत आवास निर्माण को प्रोत्साहित करने शुरू की गई मोर जमीन-मोर मकान योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार 25 प्रतिशत सब्सिडी देगी। केंद्र सरकार अधिकतम 1.5 लाख रुपए और राज्य सरकार अधिकतम 1 लाख रुपए की सहायता देगी। इस तरह मिलेगी आर्थिक सहायता– 800 वर्गफीट तक के भू- स्वामित्व के दस्तावेज यानि रजिस्ट्री या पट्टा। हितग्राही के नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक एकाउंट की पासबुक की छायाप्रति। पहचान पत्र के लिए में आधार कार्ड की छायाप्रति। परिवार की अधि. आय 3 लाख रु. का आय प्रमाण पत्र। शासन की अन्य आवासीय योजना का लाभ नहीं लेने का प्रमाण-पत्र। देश के किसी भी हिस्से में हितग्राही का मकान या अन्य भूखंड न होने का प्रमाण पत्र।
MP Weather: मौसम में बदलाव जारी, बढ़ते तापमान के बीच कुछ जिलों में कोहरे का अलर्ट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें