न्यायामुद्दीन अली, अनूपपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में 113.58 करोड़ की लागत से मध्यप्रदेश में 152.44 कि.मी की 60 सड़कों को स्वीकृति दी गई है। अनूपपुर में स्वीकृत सडकें जिले के चारों विकासखण्डों में बनेगी। सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड में 5, जैतहरी, कोतमा में 2-2 एवं अनूपपुर में एक सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जाएंगी।

अनूपपुर जिले की 10 सड़कें स्वीकृत 

पीएमजीएसवाए अनूपपुर के महाप्रबंधक सुदेश कुमार महोबिया ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली से अनूपपुर जिले की 10 सड़कों की स्वीकृत मिली हैं। जिसकी कुल लंबाई 30.50 किमी हैं। जिसमें अनूपपुर विकाशखण्ड के ग्राम टांकी रोड से बैगान टोला जिसकी लंबाई 2.46 किमी होगी।जैतहरी विकाशखण्ड में दो कुकुरगोंड़ वार्ड नं-12 से बेलहा टोला लंबाई 2.68 किमी,ग्राम अगरियानार से पचरीपानी लंबाई 3.10 किमी, कोतमा विकाशखण्ड की दो सड़कों में थानगाँव से कुदरी 1.65 किमी,उरतान से कामरान टोला 1.70 किमी, पुष्पराजगढ विकाशखण्ड में 5 सड़कों में ग्राम तरेरा रोड से सीतलपानी 439 किमी,बम्हनी केशवानी रोड से आमाटोला 3.20 किमी,ग्राम पालाडोंगरी से कालाडाही लंबाई 3.96 किमी,एस.एच.-9 से बधाड़ी 2.80 किमी एवं ग्राम मझौली से टिकुरादूधी सड़क की लंबाई 4.56 किमी बनाई जायेगी। महाप्रबंधक ने बताया कि 3 सड़कों की निविदा पूरी हो चुकी है। बाकी की प्रक्रिया प्रारंभ है। 

MP में यहां बनेंगी सड़कें

पीएम जनमन योजना के तहत मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ रूपए की लागत से 152.44 किलोमीटर की 60 सड़कों को स्वीकृति दी गई है। जिसमें अनूपपुर जिले में सबसे अधिक 10 सड़के शामिल हैं। अशोक नगर जिले में पांच,बालाघाट में चार,छिंदवाड़ा जिले में आठ और गुना जिले की 4 सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा ग्वालियर,जबलपुर,कटनी,मुरैना,श्योपुर जिले में भी एक-एक सड़क को स्वीकृति दी गई है। शिवपुरी में सात ,सीधी में पांच,उमरिया और विदिशा जिले की छह-छह सड़कें स्वीकृत की गई हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m