राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंत्री विधायकों की सीक्रेट मीटिंग ली। इस दौरान किसी को भी मोबाइल अंदर ले जानें की अनुमति नहीं मिली। खास बात यह है कि जिन्हें मीटिंग के लिए पास मिला था, सिर्फ वहीं नेता बैठक में शामिल हुए। साढ़े तीन घंटे चली मीटिंग में पीएम मोदी के द्वारा नेताओं को अहम टिप्स दिए गए। 

READ MORE: PM मोदी की भोपाल में अहम बैठक: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चुनिंदा नेताओं से कर रहे चर्चा, कल GIS की करेंगे शुरुआत 

बैठक की बातें बाहर शेयर करने के लिए भी नेताओं को मना किया है। पीएम मोदी ने राजधानी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में बीजेपी विधायकों, सांसदों और चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ यह अहम बैठक की हैं। इस बैठक में राज्य सरकार के सारे मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे। सभागार के अंदर किसी भी नेता को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं मिली।

वहीं इस बैठक के बाद जब मीडिया ने मंत्री-विधायक से सवाल किया तो इस बारे में सांसद-विधायक खुलकर बोलने से बचते नजर आए। सवाल पूछने पर मंत्री-विधायक ने सिर्फ इतना ही कहा कि पीएम के द्वारा विधायकों के सांसदों के कर्तव्य बताए गए हैं। सभी तरह की चर्चा हुई है, मोदी जी ने सवाल पूछे हमें भी सवालों का मौका दिया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H