कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। PM Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम आज अशोकनगर जिला स्थित आनंदपुर धाम जाएंगे। लेकिन उससे पहले कुछ देर के लिए उनका विमान ग्वालियर में लैंड होगा।

MP में ‘दिग्विजय सिंह गद्दार’ के लगे पोस्टर, मचा हड़कंप, जानिए किस वजह से हो रहा विरोध

ट्रांजिट विजिट पर जाएंगे ग्वालियर

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आएंगे। उनका विशेष विमान दोपहर 02 बजे एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेगा। करीब 5 मिनट रुकने के बाद अशोक नगर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां से वापसी के बाद प्रधानमंत्री शाम करीब 6:20 पर एयर फोर्स स्टेशन ग्वालियर से रवाना होंगे। पीएम मोदी की अगवानी और विदाई जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे। पीएम मोदी की विजिट को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है।

UP के पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस: पत्नी ने भोपाल महिला थाने में दर्ज कराई FIR, छतरपुर राज परिवार से ताल्लुख रखती है पीड़िता

महाराज मंदिर में करेंगे पूजा

भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री अशोकनगर जिले में ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे। वह गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। वह आनंदपुर धाम में मंदिर परिसर का भी दौरा करेंगे।

‘हर विपरीत परिस्थितियों में आपके साथ हूं’, सिंधिया ने किसानों का बांटा मुआवजा प्रमाण पत्र, फसल जलने से अन्नदाताओं को हुआ था भारी नुकसान

315 हेक्टेयर में है आनंदपुर धाम, 500 से ज्यादा गायों के साथ आधुनिक गौशाला

आनंदपुर धाम आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए स्थापित किया गया है। 315 हेक्टेयर में फैले इस धाम में 500 से अधिक गायों के साथ एक आधुनिक गौशाला है और श्री आनंदपुर ट्रस्ट परिसर के तहत कृषि गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। ट्रस्ट सुखपुर गाँव में एक धर्मार्थ अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में विभिन्न सत्संग केंद्र संचालित कर रहा है।

MP कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर: बदले जा सकते हैं 50% से ज्यादा जिला अध्यक्ष, जल्द जारी होगी लिस्ट

आनंदपुर धाम में क्या है?

आनंदपुर धाम एक चैरिटेबल ट्रस्ट है। आनंदपुर चैरिटेबल ट्रस्ट का शिक्षा, अस्पताल, कृषि क्षेत्र में योगदान है। आनंदपुर ट्रस्ट के चैरिटेबल अस्पताल में 600 मरीजों के इलाज की सुविधा है। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहती है, जिसमें एमडी फिजिशियन, डेंटल स्पेशलिस्ट, जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट,फिजियोथेरेपिस्ट और नेत्र सर्जन शामिल हैं। आनंदपुर ट्रस्ट की संचालित विभिन्न शिक्षा केंद्रों में 1215 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H