शब्बीर अहमद, भोपाल। पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा आपातकाल में कई जिंदगियों को बचाने ने अहम भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में भोपाल की रहने वाली 7 वर्षीय बालिका को लीवर की गंभीर बीमारी के उपचार के लिए भोपाल से गुड़गांव एयरलिफ्ट कर भर्ती करवाया गया। मरीज के आयुष्मान कार्ड धारक होने के कारण यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

बच्ची के लिवर की गंभीर बीमारी

बच्ची के लिवर की गंभीर बीमारी ‘एक्यूट हेपेटाइटिस विथ इंपैंडिंग लिवर फैलियर’ से पीड़ित होने की बात सामने आई। जिसके चलते इमरजेंसी में गुड़गांव के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीडियाट्रिक लिवर यूनिट में शिफ्ट किया गया। इस पूरे उपचार और ट्रांसपोर्ट का खर्च आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया है।

बच्ची को एयर लिफ्ट कर गुड़गांव ले जाया गया

जानकारी के मुताबिक बच्ची को 19 मई को पेट में तेज दर्द, त्वचा पर पीलापन और मल में खून की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में सामने आया कि बच्ची की हालत नाजुक है और उसे विशेष इलाज की जरूरत है। स्थानीय अस्पतालों में उसकी गंभीर स्थिति के लिए जरूरी विशेषज्ञता उपलब्ध नहीं थी। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए 23 मई की सुबह 8.20 बजे पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से बच्ची को एयर लिफ्ट कर गुड़गांव ले जाया गया। गुड़गांव के एक विशेष बाल लिवर उपचार केंद्र में उसे भर्ती किया गया, जहां अब उसका इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H