उमेश यादव, सागर। मध्यप्रदेश के सागर में बाइक (बुलेट) में जहरीला रसैल वाइपर सांप घुसने से वाहन मालिक के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में सर्पमित्र को बुलाकर सांप का रेस्क्यू कराया गया। बाइक से सांप निकालने के बाद वाहन मालिक और मिस्त्री ने राहत की सांस ली। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल सागर सिविल लाइन के एक सर्विस सेंटर पर बुलेट बाइक लेकर पहुंचे छात्र के तब होश फाख्ता हो गए जब बाइक की सीट के नीचे जहरीला सांप दिखाई दिया। सांप को देखकर मचे हड़कंप के बीच स्नैक केचर अकील बाबा को बुलाया गया। अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे अकील ने सांप का रेस्क्यू किया। बड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला गया।

रील्स का ऐसा जुनूनः 17 साल का नाबालिग नदी में डूबा, रेस्क्यू जारी, मौके पर पहुंचे परिजन

जहरीले सांपों में से एक रसैल वाइपर प्रजाति

अकील ने बताया की यह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसैल वाइपर प्रजाति का सांप है जिसके काटने पर चंद मिनटों में ही जान जा सकती है। इस सांप के डसने के बाद पीड़ित को अस्पताल जाने का मौका नहीं मिलता है। सागर के सिविल लाइन स्थित सर्विसिंग सेंटर पर सांप के रेस्क्यू को देखने के लिए लोगों का हुजूम जमा हो गया था। लोग डर डरकर मोबाइल फोन से वीडियो बनाते भी दिखे।

शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशानाः एक्स पर लिखा- विपक्ष लोकतंत्र को शोरतंत्र बना रहा, संसद लोकतंत्र का मंदिर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H