धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी/ओरछा। धार्मिक नगरी ओरछा में आज पुष्य नक्षत्र पर प्रभु रामराजा सरकार के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं की नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का पुलिस ने चालान काट दिया। श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि पहले पार्किंग ठेकेदारों ने पर्ची काटी और फिर पुलिस ने काट दिया। वहीं ओरछा के लोगों को भी काम के लिए जगह जाने से रोका जिससे नागरिकों में आक्रोश दिखा।

ओरछा में मिठाई दुकान पर मजदूरी करने आए राजेश ने बताया कि उनकी मजदूरी ₹300 है और पुलिस ने ₹500 का चालान काट दिया। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अब वह चालान भरे या अपने परिवार का पेट। इसी तरह जगन लाल यादव ने बताया कि उनकी गाड़ी को पार्किंग में लगवा कर पर्ची काटी गई। जब मैं मंदिर दर्शन कर लौटा तो गाड़ी का चालान काटकर थाना भिजवा दिया। वह बहुत गरीब व्यक्ति हैं और हर महीने ओरछा में प्रभु रामराजा के दर्शन करने आते हैं। पहली बार ऐसी घटना उनके साथ हुई है। पर्यटन विभाग के होटल शीश महल में काम कर रहे कर्मचारी मोहित ने बताया कि उनकी गाड़ियों को लगातार पुलिस द्वारा रोका जा रहा है और होटल का कोई भी सामान लाने जाने नहीं दिया जा रहा है, जिससे होटल में ठहरे हुए पर्यटकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m