कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. जबलपुर, इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में लगातार कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं. जबलपुर में शुक्रवार को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- MP के इस जिले में भी ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, दो मरीजों में दिखे लक्षण
तीनों आरोपी जरूरतमंदों की मजबूरी का फायदा उठाकर इंजेक्शन 12-12 हजार रूपए में बेच रहे थे. इसी दौरान क्राइम ब्रांच और ओमती नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन और 5 मोबाइज जब्त किए गए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- हितग्राहियों के मुफ्त राशन पर सोसायटी संचालक डाल रहा डाका, सरकार और कलेक्टर के आदेशों का हो रहा उल्लंघन
गौरतलब है कि जबलपुर में ही 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी का मामला बीते दिनों सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- यहां डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, BMO पर लगाए ये आरोप, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक