शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना कर्फ्यू और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी बीच मंगलवार को राजधानी में कर्फ्यू के दौरान आजाद मार्केट में विदेशी शराब की दुकान से शराब निकाल रहे कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यहां आरोपियों ने 42 पेटी अंग्रेजी शराब दुकान से निकाल चुके थे.

इसे भी पढ़ें : अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिवराज सरकार देने जा रही है ये तोहफा

बता दें कि राजधानी भोपाल की मंगलवारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि आजाद मार्केट में विदेशी शराब की दुकान से कुछ कर्मचारी शराब निकाल रहे हैं. मौके पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने लोडिंग वाहन भी जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः इस बीजेपी नेता को कालाबाजारी करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा जब्त की गई 42 पेटी शराब की कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है. जिसमें विदेशी के साथ देशी शराब भी शामिल है. वहीं लोडिंग वाहन लेकर पहुंचे कर्मचारियों में ऑटो चालक भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: भेल में 500 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, बीजेपी विधायक ने दी शिवराज सरकार को ये चेतावनी

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. बावजूद इसके राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों राजधानी भोपाल में पुलिस ने कई दुकानों को सील कर दिया था.