कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की सोने-चांदी के आभूषण और कैश चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने चार शहर नाके से धर दबोचा है. करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी के कब्जे से लगभग ढाई लाख कैश और जेवरात जब्त किया गया है.

दरअसल, आरोपी ने 20 सितंबर की माधौगंज थाना क्षेत्र के साहिल प्लाजा में रहने वाले कार एसेसरीज कारोबारी अभिषेक अग्रवाल के सूने घर में सेंध लगाकर करीब चार लाख रुपए और 22 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुराया था. आरोपी के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले थे. कारोबारी अपने पिता मनोज अग्रवाल के इलाज के लिए दिल्ली में थे. पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए पूरे शहर के लगभग 500 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला. आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 9 से ज्यादा चोरियों के मामले दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम पार्किंग में जुआ-सट्टा खिला रहे हो…’ हारने के बाद शख्स हुआ नाराज, खिलाने वाले ने कहा- कुछ पैसे और दारू…

आरोपी आनंद शर्मा ने 30 अगस्त को गाढ़वे की गोठ के एक मकान से 20 हजार रुपए चुराना कबूला किया है. पुलिस का कहना है कि आनंद पंडित उर्फ आनंद शर्मा राठौर चौक के पास बगाईपुरा हजीरा में रहता है. आरोपी ने चार शहर का नाका क्षेत्र में स्थित नवीन सोनी नामक सराफा कारोबारी को आभूषण बेचे थे. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से सोने-चांदी के कुछ आभूषण भी बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें- डबल मर्डर और आत्महत्याः सुसाइड नोट ने खोला राज, मृतक ठेकेदार के साले के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की मानें तो ढाई लाख रुपए के साथ आनंद शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीबी का पीड़ित है. उसकी अपराधिक गतिविधियों के चलते माता-पिता ने कई साल पहले उसे घर से अलग कर दिया था. वह किराए के मकान में रहता था. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कुछ और चोरियों के खुलासा भी हो सकता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m