सुनील जोशी, अलीराजपुर। कोरोना संक्रमण काल में मध्यप्रदेश में शराब की अवैध परिवहन और बिक्री के मामले थम नहीं रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने आज अवैध शराब का परिवहन करते एक चार पहिया वाहन सहित डेढ़ लाख से अधिक का शराब जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से शराब के अवैध पहिवन की जानकारी मिली थी. मुखबीर की सूचना पर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के खण्डवा बड़ौदा मार्ग पर एक चार पहिया वाहन को रोका गया. गुजरात पासिंग की नंबर वाली वाहन को चेक करने पर एक लाख 65 हजार रुपए के 35 पेटी शराब मिली है.
पुलिस ने वाहन सहित शराब को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.
Read More : सख्त लॉकडाउन पर विजयवर्गीय के समर्थन में उतरे ये कांग्रेस विधायक, सरकार को एक साथ घेर रहे धुर-विरोधी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक