आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में खाद वितरण केंद्र के बाहर एक आदिवासी किसान के साथ पुलिस की मारपीट का मामला सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी किसान पर लात-घूंसे बरसाते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि किसान नशे में था और हंगामा कर रहा था, लेकिन किसान ने इन आरोपों को खारिज किया है। पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखा कि भाजपा की सरकार में आदिवासियों और किसानों पर पुलिस कहर ढा रही है। खाद के बदले लाठियां मारी जा रही है।

READ MORE: रेवांचल एक्सप्रेस में दिखा ‘मामा’ का क्रेज: जब अचानक ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, सफर बन गया यादगार 

किसान का आरोप है कि आदिवासी होने की वजह से उसके साथ बर्बरता की गई। घटना जवा महूहाटोला के किसान समृद्धि केंद्र की है, जहां किसान खाद लेने गया था। किसान ने बताया कि वो पांच बोरी खाद मांग रहा था, जो नियम के अनुसार मिलनी चाहिए थी,लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज कर उसे पीटा और थाने ले गए। 

READ MORE: खेतों में उतरे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव: खराब हुई सोयाबीन फसल का लिया जायजा, अफसरों को सर्वे के निर्देश, कहा- किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे

आदिवासी संगठन ने घटना का विरोध किया है और पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है। उनका कहना है कि पुलिस की ऐसी हरकत से समाज में आक्रोश है। उधर, पुलिस का कहना है कि किसान नशे में था और हंगामा कर रहा था, इसलिए सख्ती दिखाई गई। मुझे इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली। अगर आप और विवरण चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं या स्थानीय समाचार स्रोत देख सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H