दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में खाकी वर्दी का अमानवीय चेहरा सामने आया है, यहां होली के दिन पुलिस के दो आरक्षकों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मृगाखि डेका ने कार्रवाई करते हुए पिटाई करने वाले दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।  

READ MORE: शराब के साथ रील का नशा: युवकों ने पार्टी में की हर्ष फायरिंग, फिर हरियाणवी गाने के साथ सोशल मीडिया पर किया अपलोड, Video Viral

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई 

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक मृगाखि डेका ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल शुभम और सोनू दोनों आरक्षकों को  लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है। दोनों आरक्षक मुंगवानी थाने में पदस्थ है। प्राथमिक जांच में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी माना कि दोनों आरक्षकों की गलती हुई हैं। वहीं इस बात की भी जांच की जा रही कि पीड़त को कहां पर मारा गया और झगड़े की असली वजह क्या है। फिलहाल पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। 

READ MORE: ‘कहां है वो..?’ नशे में ‘टल्ली’ महिला ने थाने में किया हाईवोल्टेज ड्रामा, गाली सुन पुलिसकर्मियों में मची खलबली

विभागीय जांच के होगी कड़ी कार्रवाई 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने बताया कि दो आरक्षकों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी, इसमें पुलिस अधीक्षक महोदया ने संज्ञान लेते हुए दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है। इसमें जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H