शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक प्रदेशभर में चलेगा। इसी कड़ी में नशे से दूरी है जरूरी अभियान को DGP कैलाश मकवाना ने लॉन्च किया है।

ड्रग्स और नशीले पदार्थों से युवा पीढ़ी प्रभावित

इस अवसर पर DGP कैलाश मकवाना ने कहा कि- ड्रग्स और नशीले पदार्थों से युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। इस अभियान में सभी सरकारी विभागों को शामिल किया गया है। प्रदेश के सभी SP, DIG, IG को दिशा निर्देश दिये गए हैं। DGP ने कहा प्रदेश में अपराध नियंत्रण में हैं, कोई भी सनसनीखेज अपराध ऐसा नहीं हुआ बीते 7 महीने में जिसमें तत्काल गिरफ्तारी न हुई है।

कॉलेज स्टूडेंट्स से रेप और ब्लैकमेलिंग मामलाः कोर्ट में चालान पेश, दबाव बनाकर मुस्लिम धर्म

जनसुनवाई की वजह से ट्रांसफर हुए

पुलिस भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार विशेष अभियान चला है। मध्यप्रदेश में 2025 में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस मुख्यालय में बंद पड़ी जनसुनवाई दोबारा शुरू कर दी गई है। बड़ी संख्या में थाना स्तर पर जो ट्रांसफर हुए वह जनसुनवाई की वजह से हुआ है। कई बार यह सामने आया कि कोई आरक्षक लंबे समय से एक ही थाने में हैं, कुछ का रिकॉर्ड ठीक नहीं था, कुछ फंसाने की धमकी देते थे।

विधानसभा मानसून सत्र में होगी सियासी तकरारः पीसी शर्मा बोले- घोटालों को लेकर सरकार से पूछेंगे

डायल 100 की जगह डायल 112 मध्यप्रदेश की सुविधा

11 हजार पुलिस कर्मियों को प्रदेश भर में रोटेट किया गया है। हमने बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया है, माइक्रो बीट सिस्टम शुरू किया गया है। 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में डायल 112 की नई गाड़ियां नया कंट्रोल रूम देखने को मिलेगा। एक ही जगह सारी सुविधा एक ही जगह मिलेगी। डायल 100 की जगह डायल 112 मध्यप्रदेश की सुविधा होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H