कर्ण मिश्र, ग्वालियर। मध्यप्रदेश अवैध हथियार सप्लाई करने का बड़ा अड्‌डा बनता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर जिले में सामने आया है. जहां पुलिस ने रविवार को हथियार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें ः MP में शुरु होंगी 8 नई उड़ानें, केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर कांग्रेस का निशाना, कहा- सिंधिया को झूठा श्रेय लेने की आदत है

मामले में देहात के चार थानों ने मिलकर ये कार्रवाई की है. जिसे में पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 देशी कट्टे, एक बंदूक, एक अद्धी और जिंदा कारतूस बरादम किया है.

इसे भी पढ़ें ः नेमावर हत्याकांड: पीड़ितों से लक्ष्मण सिंह ने की मुलाकात, 1 लाख रुपए का चेक देकर सभी कांग्रेस विधायकों से की ये अपील

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने उत्तर प्रदेश से हथियार लाए थे. जिसे ग्वालियर में बेचने का प्लान था. लेकिन आरोपी अपने मनसूबे में कामयाब हो पाते उसके पहले ही पुलिस ने दोनों को धरदबोचा. हालांकि पुलिस पूरे मामले में अभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः RSS की बैठक में चंपत राय हुए शामिल, भागवत के सामने रखा अपना पक्ष, संघ ने दिया क्षमा दान

देखिये वीडियो: