शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती (GD) एवं (Radio) वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल) की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह परीक्षा 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को निर्धारित थी, जिसे आगे बढ़ाते हुए 18, 19 एवं 20 नवंबर कर दिया गया है। भर्ती तिथि आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है। उन्होंने तिथि बढ़ाने का कारण बताते हुए अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है।

बड़ी खबरः मंडी उड़नदस्ता टीम पर हमला, ASI को बेखौफ बदमाशों ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल

सीएम डॉ मोहन ने एक्स पर लिखा- पिछले कुछ दिनो से भारी बारिश के कारण हुई असुविधा को देखते हुए पुलिस आरक्षक भर्ती (GD) एवं (Radio) वर्ष 2023 के शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल) जो पूर्व में 30 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर 2024 को होना निर्धारित किया गया था, इन तिथियों को आगे बढ़ाते हुए 18, 19 एवं 20 नवंबर करने का फैसला लिया है। प्रदेश के सभी युवाओं के हित में लिया यह निर्णय निश्चित ही पुलिस आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को तैयारी के अतिरिक्त समय देगा। सभी को अग्रिम शुभकामनाएं: CM @DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh @mohdept @MPPoliceDeptt

दर्दनाक हादसाः मुरम के लिए खोदे गड्ढे में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m