सागर। मध्य प्रदेश में इस महामारी में कालाबाजारी के कई मामले सामने तो आ ही रहे हैं. साथ ही कुछ लोग आपदा को अवसर में बदलने में भी लगे हैं. ऐसा ही एक मामला सागर जिले में सामने आया है. यहां सेनेटाइजर को जहरीली शराब के रूप में बेचने पर आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें- MP के इस जिले में बन रहा एक हजार बिस्तर वाला अस्पताल, इसी माह सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ
मामला जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस को बीते शुक्रवार को सिंधी कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा सेनेटाइजर को शराब के रूप में बेचने की सूचना मिली थी. इस दौरान पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- लापरवाह सिस्टमः बेटी के शव को 35 किमी पैदल चलने को मजबूर हुआ लाचार पिता, खाट पर लाद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा अस्पताल
वहीं पुलिस ने मौके पर 19 शीशी सेनेटाइजर के रूप में जहरीली शराब को जब्त किया. साथ ही आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 (1), 49 (ए) और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें