अनिल सक्सेना,रायसेन। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को रोकने के लिए रायसेन जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. बिना कारण घरों से लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगी हुई है. बावजूद इसके लोग सड़कों पर बिना मास्क और बिना कारण के घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के कारण जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है, तो वहीं सजा के रूप में उठक बैठक भी लगवा रही है, तो कही खुली जेल में भरी दोपहरी में उन्हें योग सिखाया जा रहा हैं.

रायसेन में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को दी जा रही ऐसी सजा की खूब चर्चा है और लोग अब बिना वजह सड़कों पर घूमने से डरने भी लगे हैं.

बेवजह घूमने वाले 9 लोगों को प्राथमिक शाला प्रांगण में अस्थाई खुली जेल में बंद कर योगा करवाया गया

रायसेन जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा अंबाडी में बेवजह घूमने वाले 9 लोगों को अंबाडी शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में अस्थाई खुली जेल में बंद कर योगा करवाया गया. बेवजह घर से ना निकलने और हमेशा मास्क लगाने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई. पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में घूम घूमकर कोरोना कर्फ्यू के पालन करने की समझाइश दे रही है. मगर बेपरवाह लोग बेवजह यहां वहां घूम रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

Read More : जिला अस्पताल के सिक्युरिटी गार्ड ने मरीज की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई

आज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा बेवजह घूमने वाले लोगों से पूछताछ की गई. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्थाई खुली जेल में एक घंटे के लिए बंद कर योगा करवाया गया. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई. अस्थाई जेल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए लोगों को दूर-दूर खड़ा किया गया.

Read More : बिना वजह घरों से निकलने वालों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, उड़ने लगीं चेहरों की हवाइयां