शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मासूम बच्चों से बढ़ते यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद मध्य प्रदेश डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों की एक बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने यौन शोषण के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों को डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि पिछले 10 साल में किसी भी तरह के यौन शोषण के आरोपियों की जांच करें। अगर संबंधित थाने के जगह आरोपी दूसरी जगह या दूसरे शहर में शिफ्ट हो गया है, तो स्थानीय पुलिस को आरोपी की जानकारी दी जाए।

सुधीर सक्‍सेना ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्‍यम से प्रदेश में यौन अपराधों की प्रभावी रोकथाम ,यौन अपराधियों की सघन जांच और यौन अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रदेश के सभी जोनल आईजी/एडीजी भोपाल एवं इंदोर कमिश्‍नरेट के आयुक्‍त, सभी जिलों के एसपी तथा इंदौर और भोपाल के पुलिस उपायुक्‍त मौजूद रहे।


पिछले 10 साल में किसी भी तरह के यौन/लैंगिक अपराधों में संलिप्‍त लोगों की करें सघन जांच

डीजीपी सक्‍सेना ने निर्देशित किया की आज से ही लैंगिक अपराधों में संलिप्‍त रहे लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रों में विगत दस वर्षों में इस तरह के अपराधों में लिप्‍त रहे लोगों की सघन जांच एवं निगरानी सुनिश्चित करें। पुलिस के विभिन्‍न डाटा बेस से यौन अपराधियों को एक से अधिक बार इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की जानकारी प्राप्‍त करें।

यदि वे अपना क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र कहीं भी निवास कर रहे हों तो संबंधित पुलिस थाने को जानकारी दे ताकि उसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे अपराधियों की कोई भी गतिविधी या आचरण संदिग्‍ध या संदेहास्‍पद पाए जाने पर हिदायत दें एवं आवश्‍यक होने पर बॉउन्‍ड ओवर सहित कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सभी स्‍कूलों में सुप्रीमकोर्ट की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराएं

स्कूल में बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले में भी डीजीपी ने प्रदेश के सभी स्‍कूलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में जारी गाइडलाइन के अनुरूप जिला प्रशासन के सहयोग से सभी व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा। उन्‍होंने कहा कि सभी स्‍कूलों के समस्‍त स्‍टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कराया जाए। साथ ही स्‍कूल परिसर के आसपास के लोगों तथा रास्‍तों पर भी सजग चौकसी रहे /परिसर/वाहनों में सीसीटीवी कैमरों का चालू रहना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी तरह की संदिग्‍ध गतिविधि/संदेहास्‍पद व्‍यक्ति पाया जाने पर नजरअंदाज न करें, पूरी जाँच पड़ताल कर आवश्‍यक कदम उठाएं।

महिला/बाल सुरक्षा का रखें विशेष ध्‍यान

आने वाले त्योहारों को लेकर भी डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि में गरबा स्‍थल पर महिला सुरक्षा का विशेष ध्‍यान रखें। गरबा स्थल के आसपास विशेष पेट्रोंलिंग कराएं। गरबा स्‍थल पर आवागमन के रास्तों पर ड्रोन कैमरों का भरपूर उपयोग करें। दुर्गा उत्सव समिति के वालेंटियरों का भी सहयोग लें। गरबा स्‍थल पर विडियोग्राफी की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। गरबा समाप्ति के बाद भी तब तक पुलिस पेट्रोंलिंग चालू रहे जब तक की सभी महिलाएं/बच्चियाँ सुरक्षित घर न पहुंच जाएं, हर हाल में कानून-व्‍यवस्‍था चाक चौबंद रहे।

बता दें कि हाल ही में राजधानी भोपाल में 5 साल की लापता बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m