शब्बीर अहमद, भोपाल। रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत कोविड के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों की कालाबाजारी रोकने के लिए भोपाल पुलिस नई पहल की शुरुआत की है. कालाबाजारी की जानकारी देने के लिए पुलिस प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर शुरू किया है. किसी तरह की कालाबाजारी की जानकारी देने के लिए आप इस हेल्प लाइन नंबर पर 7049106300, 07552920664 कॉल कर पूरी जानकारी दे सकते हैं.
कालाबाजारी की शिकायत पर भोपाल साइबर सेल की मानिटरिंग में की जांच और कार्रवाई की जाएगी. जिस थाना क्षेत्र का होगा मामला उस थाने की पुलिस को मामला सौंपा जायेगा. भोपाल में ब्लैक मार्केटिंग के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने यह पहल शुरू की है.
Read More : दुकान के भीतर संदिग्ध अवस्था में थे युवक-युवती, पहुंच गए हिन्दू संगठन के लोग और फिर
बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के कई मामले सामने आए थे. चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों की कालाबाजारी पर रोक लगाने पुलिस ने यह कदम उठाया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक