राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। इसबार किसी भी तरह के संभावित उपद्रव को रोकने के लिए ईद मिलादुन्नबी जुलूस और गणेश विसर्जन झांकियों की ड्रोन से निगरानी होगी।
त्योहारी सीजन में सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट पर किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि-दोनों जुलूस की निगरानी ड्रोन से होगी। इसके लिए रिजर्व पुलिस और SDRF को भी तैनात किया गया है।

पुलिस वाला निकला अश्लील वीडियो बनाने वालाः 23 वीं बटालियन में पदस्थ है गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र

बता दें कि त्यौहार पर माहौल को खराब करने विशेष समुदाय द्वारा झांकी, रैली और अन्य धार्मिक यात्राओं पर पथराव के कई मामले सामने आ चुके है। कुछ लोगों द्वारा शहर के माहौल को खराब कर तनाव फैलाने का प्रयास किया जाता है। एमपी के कई जिलों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। पूर्व की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन इस बार पहले से अलर्ट मोड पर है, ताकि लोग शांतिपूर्वक ढंग से अपना अपना त्यौहार मना सके।

दिनदहाड़े गोली चलने से फैली सनसनीः नकाबपोश बदमाशों ने घर पर बरसाई गोलियां, वीडियो वायरल

डिहाईड्रेशन का शिकार हुआ गोल्डन ईगलः अचानक जमीन पर गिरा, प्राथमिक उपचार मिलते ही ठीक हुआ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m