भोपाल ब्यूरो। राजधानी भोपाल में आज अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नियमतिकरण समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। लेकिन इस प्रदर्शन के बीच पुलिस का लगाया एक पोस्टर काफी चर्चा में है। दरअसल, पुलिस ने बिना इजाजत प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए एक चेतावनी भरा बोर्ड़ लगाया जिसमें फायरिंग करने तक की बात लिख दी गई। इस बोर्ड में लिखा था-‘आपका मजमा गैर कानूनी करार दिया गया … तितर-बितर हो जाइए… कारगर गोली चलाई जाएगी…।’ हालांकि कुछ देर बाद गोली चलने की बात लिखी गई जगह को छिपा दिया गाय।

दरअसल, मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक नियमतिकरण की मांग को लेकर तीन सप्ताह के बाद फिर राजधानी भोपाल में जुटे। इस बार अतिथि शिक्षकों का आंदोलन पिछली बार की तुलना में काफी उग्र नजर आया। जैसे ही वे मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने अंबेडकर पार्क से निकले, 20 मीटर की दूरी पर ही उनको बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया। 

इस दौरान जमकर पुलिस और अतिथि शिक्षकों के बीच में धक्का मुक्की होती भी नजर आई। पुलिस जब-जब अतिथि शिक्षकों को पीछे धकेलती तो उसके जवाब में अतिथि शिक्षक पुलिसकर्मियों के पैर पकड़ लेते इससे पुलिसकर्मी असहज हो जाते और पीछे हट जाते।

प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी अतिथि शिक्षकों को चेतावनी देने के लिए पुलिस की तरफ से लगाया एक बैनर काफी विवादों में आ गया। बैनर में लिखा हुआ था – ‘बलवाइयों आपका मजमा गैर कानूनी करार दिया गया है, तीतर बीतर हो जाइए। कारगर गोली चलाई जाएगी।’ 

बता दें कि अतिथि शिक्षकों को अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में वहां पर पहुंचे और सीएम हाउस का घेराव करने निकल पड़े। इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए ये बैनर प्रदर्शन स्थल पर लगाया। लेकिन पुलिस को कुछ देर बाद समझ आ गया की बैनर में लिखी गोली वाली बात पर विवाद हो सकता है। जिसके बाद बैनर से ‘गोली चलाने वाली बात’ जहां लिखी हुई थी, उस हिस्से को ढंक दिया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m