इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थाना देवेंद्रनगर से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर जुआ फड़ चल रहा था। नगर के नामी लोग जुए में हार जीत का दाव लगा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी तो जुआरी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में भाजपा नेता एवं नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्रनगर के पति ललित गुप्ता, भाजयुमो नेता कृष्णा पाठक एवं सरकारी कर्मचारी समेत कुल 14 व्यक्ति शामिल हैं। मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जाता रहा। लेकिन सोशल मीडिया में मामला वायरस होते ही यह जिले से लेकर राजधानी तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
READ MORE: सरकारी स्कूल में कमरिया होले होले…, सरस्वती पूजा पर छात्राओं ने टेबल पर चढ़कर लगाए ठुमके, Video वायरल
कांग्रेस ने साधा निशाना
जुआरियों के पास से करीब 11 हजार 640 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए हैं। वहीं देवेंद्रनगर नगर परिषद के अध्यक्ष पति ललित गुप्ता के जुआ खेलते हुए पकड़े जाने के बाद कांग्रेस मामले को लेकर जमकर निशाना साध रही है। साथ ही कांग्रेस के द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद के साथ नपा अध्यक्ष पति ललिल गुप्ता के साथ का फोटो वायरल करते हुए कटाक्ष किया जा रहा है। सत्ता की सह पर पूरे प्रदेश में भाजपाइयों ने जुए एवं सट्टे के अड्डे इजात कर लिए हैं।
READ MORE: घर में घुसकर युवती के साथ गैंगरेप: आरोपियों ने बनाया अश्लील Video, वायरल करने की धमकी देकर फिर बनाया हवस का शिकार
जिला अध्यक्ष ने दी सफाई
वही इस पूरे मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता ने निर्दलीय भाजपा का चुनाव लड़ा था। तब ही से उन्हें और उनके पति तत्कालीन भाजपा मंडल अध्यक्ष को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया था। उनका पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में जाने पर भी मनाही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें