कुमार इंदर, जबलपुर। पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करना जबलपुर के बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता को भारी पड़ गया। हनुमानताल थाना इलाके में रहने वाला बीएसपी नेता सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर जय पाकिस्तान लिख दिया। पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किए जाने से खासा बवाल खड़ा हो गया।
हिंदूवादी संगठन के नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह धारा राष्ट्रीय एकता पर नकारात्मक प्रभाव डालने की कोशिश करने पर लगाई जाती है। सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पेज में लिखा है – आज माननीय बहन जी के आदेश अनुसार सदस्यता अभियान जारी हुआ जिसमें हम सभी पदाधिकारी ने सदस्यता ली। आप तमाम लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाएं। बसपा नेता सिकंदर अली ने पोस्ट के नीचे लिखा जय भीम जय भारत जय पाकिस्तान। पाकिस्तान के समर्थन का यह पोस्ट सार्वजनिक होते ही हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें