कर्ण मिश्र, मुरैना/ग्वालियर। आपने अभी तक अवैध रेत से आम लोगों के घरों को बनते हुए देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां अवैध रेत से पुलिस थाना बन रहा है. हालांकि वन विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध रेत को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः मोदी के दो दिग्गजों की मुलाकात, सिंधिया को केंद्रीय मंत्री तोमर ने दी शुभकामनाएं
दरअसल मामला प्रदेश के मुरैना जिले का है. जहां मुरैना कोतवाली थाने के पीछे महिला पुलिस थाने का नया भवन चंबल नदी के अवैध रेत से बन रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की घड़ियाल सेंचुरी की एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने अपनी की टीम के साथ दल बल के साथ पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें ः गन का लाइसेंस चाहिए? तो, MP के इस जिले में यहां देने होंगे 5 ट्री गार्ड
मामले में वन विभाग की टीम और श्रद्धा पांढरे ने छापेमार कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन महिला थाने के पास से 30 ट्राली से ज्यादा चंबल नदी का अवैध रेत जब्त कर लिया. मामले में वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में चलती ट्रेन में फंसा महिला का पैर, CCTV में कैद हई घटना