कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना संकट काल में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन के कालाबाजारियों पर लगाम लगाने में पसीने छूट रहे हैं. प्रदेश के जबलपुर में रोजाना कालाबाजारी के नए- नए मामले सामने आ रहे हैं. यहां शुक्रवार को पुलिस ने एक दुकान से ऑक्सीजन के कई सिलेंडर जब्त कर दुकान सील कर दिया.
दरअसल जिले के नागरथ चौक पर अरविंद एजेंसी में अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे. यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एजेंसी से कई सिलेंडर जब्त किए.
वहीं अरविंद एजेंसी के संचालक ने रखे हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों का वैध स्टॉक होने की बात कही. हालांकि पुलिस ने आरोपी सहित दुकान पर कार्रवाई करते हुए सिलेंडर को जब्त कर दुकान को सील कर दिया है. बता दें कि जिले में सिर्फ 5 रजिस्टर डिस्ट्रीब्यूटर है.
गौरतलब है कि प्रदेशभर सहित जबलपुर में रोजाना ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी और जमाखोरी के मामले सामने आ रहे हैं. बीते गुरूवार को जिले में पुलिस ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के दो डोज के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि प्रदेश में इस तरह के आरोपियों पर एनएसए तहत कार्रवाई करने के राज्य सरकार ने आदेश दिए हैं. इसके बावजूद कालाबाजारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं.