अनमोल मिश्रा, सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में DJ बंद कराने गए पुलिसकर्मी पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया. हमले में डायल- 100 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक अमरेंद्र सिंह घायल हो गए. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने एक महिला, एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह घटना चित्रकूट थाना क्षेत्र ग्राम नयागांव स्थित ज्वाला देवी मंदिर के पास की है. जहां देर रात में डीजे बजाया जा रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने डायल-100 में की. सूचना मिलने के बाद डीजे बंद करवाने गए आरक्षक अमरेंद्र सिंह के साथ उपद्रवियों ने गाली-गलौच की. साथ ही पत्थरबाजी के साथ मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- कॉलेज छात्राओं से साइबर ठगी की कोशिश: पैसे न भेजने पर दी यह धमकी, पिछले साल अश्लील मैसेज भेजकर किया था ब्लैकमेल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- साबुन और निरमा से भरा ट्रक पलटा, लूटने उमड़ पड़े ग्रामीण, देखें Video
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक