कुमार इंदर, जबलपुर। अब तक कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप लगाने वाली भाजपा में खुद गुटबाजी नजर आने लगी है। बीजेपी की गुटबाजी न केवल अंदर खाने तक सीमित है बल्कि सड़कों पर भी उतर आई है। जबलपुर में भी बीजेपी कई गुटों में बंटी नजर आ रही है। शहर में बन रहे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब सांसद आशीष दुबे, बीजेपी महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, शरद जैन समेत नेता फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे तो कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
कमिश्नर से शिकायत
बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद ना तो कलेक्टर निरीक्षण स्थल पर पहुंचे ना लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, इंजीनियर ही वहां मौजूद थे। भाजपा नगर अध्यक्ष ने इशारों इशारों में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के इशारे पर अधिकारियों न पहुंचने का आरोप लगाया। बात सिर्फ यही तक नहीं रुकी बीजेपी का पूरा कुनबा इस बात की शिकायत लेकर संभागीय कमिश्नर के कार्यालय पहुंच गया जहां पर पूरा चिट्ठा पढ़कर सुनाया गया। पूर्व मंत्री, नगर अध्यक्ष महापौर और सांसद सभी ने एक सूर में कहा कि बात सिर्फ फ्लाईओवर की निरीक्षण की नहीं है बल्कि शहर में कुछ दिनों से हो रहे सरकारी आयोजनों में भी बीजेपी के एक धड़े और खासकर सांसद के अनदेखी की जा रही है।
सरकारी आयोजनों में सांसद की अनदेखी
भाजपा नगर अध्यक्ष ने संभागीय कमिश्नर से कहा कि सरकारी आयोजनों में भी सांसद की अनदेखी करना, निमंत्रण ना भेजना, नाम ना होना, उनके प्रोटोकॉल का पालन न करना यह सब किसके इशारे पर हो रहा है। बिना किसी के नाम लिए कमिश्नर से कहा कि वह अपने अधिकारियों को साफ-साफ ताकीद कर दें कि किसी के इशारे पर इस तरह से नेताओं की अनदेखी करना काफी महंगा पड़ने वाला है। नगर अध्यक्ष ने दो टूक कह दिया कि उन्हें अधिकारी चलाना ना सिखाएं, उन्हें राजनीति करना भी आती है और राजनीति कराना भी आता है। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने तो यहां तक कह दिया यदि जरूरत पड़ी तो फिर वह मामले को अपनी तरफ से निपटने के लिए भी तैयार है।
भाजपा अध्यक्ष बोले हम गांधीवादी लोग
भाजपा नगर अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोग हमें राजनीतिक करना ना सिखाएं हमें राजनीति करना आता है प्रभावशाली ने कहा कि यदि हमें हाथ जोड़ना आता है तो दूसरे तरीके से भी निपटना आता है। प्रभावशाली ने कहा कि हम गांधीवादी लोग हैं पहले हाथ जोड़कर समझते हैं फिर अपने तरीके से निपटते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक