परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी नगर पालिका में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। सियासी उठा-पटक के बीच उनकी ही पार्टी के पार्षदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यहां विपक्षी पार्टी के पार्षदों से अध्यक्ष को कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें अपनी ही पार्टी के पार्षदों के विरोधी रवैए का सामना करना पड़ रहा है।
22 से अधिक पार्षदों ने कलेक्टर को दिया आवेदन
इसी कड़ी में पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ पिछले दो महीने से मोर्चा खोले हुए 22 से अधिक पार्षदों ने कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने आवेदन दिया है। आवेदन देने वाले पार्षदों ने जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव के लिए परिषद की बैठक कराए जाने की मांग की है। यदि अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक की अनुमति मिल जाती है तो सियासी उठा पटक देखने को मिलेगा।
‘मां मेरा क्या कसूर’: 2 माह के मासूम को पुल पर छोड़ मां- बाप ने नदी में लगा दी छलांग,
लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अवहेलना
बता दें कि नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की गायत्री शर्मा अध्यक्ष है। उन्हें पद से हटाने भाजपा के ही पार्षद मोर्चा खोले हुए है। नपा अध्यक्ष गायत्री पर आरोप है कि तीन साल के उनके कार्यकाल में वित्तीय व नैतिक अनियमितताएं एवं व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। साथ ही लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अवहेलना की गई है। जानकारी रामजी व्यास नपा उपाध्यक्ष पति एवं बीजेपी नेता ने दी।
फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को संभाग आयुक्त का नोटिस: 25 अगस्त तक देना होगा जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें