शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सियासी घमासान मच गया है। मंत्री प्रहलाद पटेल के जनता के सरकार से भीख मांगने वाले बयान पर पीसीसी जीतू पटवारी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा- भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी कह रहा है। यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है। चुनाव में झूठ बोलते हैं फिर मुकर जाते हैं जनता उन्हें याद दिलाती है तो भिखारी कहते हैं।

विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस: नवनियुक्त किसान अध्यक्ष दिखाएंगे ताकत, जानिए क्या है कांग्रेसियों का मुद्दा

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर समचार पत्र के कटिंग के साथ लिखा -प्रदेशवासियों, भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है! ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते! अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा के ऐसे कई चेहरे कुछ समय बाद, फिर आपकी चौखट पर वोटों की भीख मांगने आएंगे!

पॉवर गॉशिप: साहब पर मेहरबानी बिना कार्रवाई के हुए रिटायर… अध्यक्ष को उलझाने के लिए विधायक जी का कॉलोनी फॉर्मूला…

MP Weather Update: पहले भीगेंगे कई जिले, फिर होगा गर्मी का तांडव, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H