शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बीजेपी के मंत्री के विवादित बयान के बाद पार्टी द्वारा नेताओं को ट्रेनिंग देने के ऐलान पर कांग्रेस ने सियासी निशाना साधा है। बीजेपी नेताओं के विवादित बयान और बयानों को लेकर ट्रेनिंग पर एआईसीसी सचिव कुणाल चौधरी ने कहा – बीजेपी और आरएसएस की ट्रेनिंग है कि देश में रोज नफरती बयान जारी हो रहे है। पहले उनके सांसद गोडसे का महिमामंडन करते थे अब सेना पर बयान वॉर जारी है। क्या ट्रेनिंग देगी बीजेपी? ऐसे बयान भी बीजेपी की ट्रेनिंग का नतीजा है।
पुलिस पर भी कार्रवाई होना चाहिए
चौधरी ने कहा- केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, विधायक गलत बयान दे रहे हैं। मंत्री विजय शाह को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है, पुलिस पर भी कार्रवाई होना चाहिए। कहा- एमपी बीजेपी को ऊपर से निर्देश मिला है, सेना का अपमान करो, रोज करो। विवादित बयान देने वालों को बीजेपी बचाने में जुटी है। कोर्ट में सुनवाई नहीं सीधे सजा मिलनी चाहिए। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। संगठन इन पर कार्रवाई करें। जेल के सलाखों के पीछे विजय शाह को जाना पड़ेगा। सत्ता में मदमस्त नेताओं को नफरत की ट्रेनिंग मिली हुई है।
उमंग सिंगार की पत्नी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटा रही
कांग्रेस नेता के आरोपों और बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। गुंजन चौकसे बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि- कांग्रेस नैतिकता की परिभाषा सीखे, मामला कोर्ट में है। उमंग सिंगार की पत्नी आज भी न्याय के लिए स्वयं सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटा रही है। राहुल गांधी के ऊपर जब केस चलाते हैं तो क्या उन्होंने किसी प्रकार की नैतिकता दिखाई। मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल पर केस चले तब क्या उन्होंने किसी प्रकार की नैतिकता दिखाई।
धर्म के नाम पर सिर्फ नफरत फैलाने का काम
कर्नाटक की भी बात भी कांग्रेस भूल गई है। कांग्रेस पार्टी दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक झूठ की राजनीति कर रही है, बरगलाने की कोशिश कर रही है। धर्म के नाम पर इस तरीके की एक सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रही है। बयानों की अगर बात करें तो हमें आशा समझना पड़ेगा लेकिन हां कांग्रेस पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर बयान दे और बात करे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें