राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। दिग्गजों की मुलाकात के बाद निगम मंडलों में नियुक्तियों पर चर्चा की अटकलें तेज हो गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सरकार के कामकाज की जानकारी दी। इसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
छात्रवृत्ति से दिल्ली SC/ST छात्रों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मध्यप्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति व जनजाति छात्रवृत्ति पर दिल्ली में रह कर अध्ययन कर रहे छात्रों ने मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली में भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम और सरकार की योजना का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा, आप जीवन के सफलता के शिखर प्राप्त करें, हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बता दें कि कुछ समय से सुगबुगाहट है कि निगम मंडलों में जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसे लेकर खाका तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि निगम मंडलों में संघ और विपक्षी दलों से आए नेताओं को तवज्जों मिलेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी एडजस्ट किया जाएगा। सीएम कभी भी सूची जारी कर सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक