राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य के बयान ने हलचल मचा दी है। गुना से बीजेपी विधायक शाक्य ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया जिसने विवाद खड़ा कर दिया। उनका कहना था कि “भारत में भी गृहयुद्ध छिड़ सकता है, कुछ नहीं होगा ये मत सोचो, जरूर होगा।” उनके बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कम्युनिकेशन प्रभारी अभय तिवारी ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह विचारधारा सीधे-सीधे भारतीय सेना और देश के लोकतांत्रिक तंत्र का अपमान है।

12 सितंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर बिल्व पत्र और चंद्र अर्पित कर मनमोहक श्रृंगार,

सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाई

उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक ने स्कूली बच्चों को मिलिटरी ट्रेनिंग देने की बात कहकर सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। हमारी सेना विश्व की सबसे अनुशासित और सक्षम सेनाओं में से है, जो देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है। उसे किसी राजनीतिक एजेंडे या बच्चों पर थोपे गए प्रशिक्षण से कमजोर करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एमपी में मानसून हुआ कमजोर: अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं, नए सिस्टम के एक्टिव होते

कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी

कांग्रेस पार्टी साफ कहना चाहती है कि देश को गृहयुद्ध की ओर धकेलने का कोई भी प्रयास जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। भारत की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H