बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में हुए भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत के मामले पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता कुनाल चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक साथ 7 घरों से निकलने वाली अर्थियों का वीडियो पोस्ट किया है। 

MP में ट्रिपल मर्डर! निगम ठेकेदार, पत्नी और बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश, शरीर पर मिले गन शॉट के निशान

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट पर लिखा कि जागेश्वर धाम तीर्थ और कुंडलपुर तीर्थ के मार्ग संगम ‘समन्ना तिराहा’ पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 9 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमे 3 बच्चे भी शामिल हैं। यह दिल को हिला देने वाली घटना, सचेत कर रही है कि सड़क दिन ब दिन जानलेवा होती जा रही है। कृपया नशा, नींद और लापरवाही से बचें, जल्दबाजी भी मौत का कारण बन सकती है। 

सड़क हादसे में दो मौत, एक घायलः बिजली विभाग के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कुनाल चौधरी ने आगे लिखा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से आग्रह है कि जिनका पूरा परिवार उजड़ गया है, उन्हें कम से कम 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। आए दिन दुर्घटना होने वाले स्थान पर कोई स्थाई समाधान निर्मित किया जाए। 

यह है पूरा घटनाक्रम 

दमोह जिले में बीते मंगलवार को दमोह-कटनी स्टेट हाईवे पर समन्ना के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया था। ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।  इन सभी लोगों का आज एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही सात लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि तीन गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया था। देर रात एक महिला ने दम तोड़ दिया था, तो वहीं आज सुबह एक मासूम बच्चे की सांस भी थम गई। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m