शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में संघ मंथन पर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस भगवान राम को लेकर संघ और भाजपा को सीख देने की जरुरत नहीं है.
प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ ने तो राम वन पथ गमन की राशि भी इस्तेमाल नहीं की. सरकार में आते ही वन पथ गमन का वादा भूल गए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम की बात करती है, ये वहीं कांग्रेस है जिसने राम का कोई अस्तित्व नकारा था. सवाल उठाने से पहले कांग्रेस को संघ को समझना चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः गैस पीड़ित संगठन का बड़ा आरोप, कहा- सरकार राजधानी में जहर घोलने वाली कंपनी को बचा रही है
दरअसल चित्रकूट में 9 जुलाई से संघ की बैठक शुरू होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को ही चित्रकूट पहुंच गए. कांग्रेस ने मोहन भागवत से राम वन गमन पथ को लेकर अपील की है. कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज को याद दिलाएं कि राम वन गमन पथ बनाया जाए. कांग्रेस ने संघ प्रमुख से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री के साथ राम वन गमन पथ के निर्माण पर मंथन करें. संघ बैठक कर सरकार से जल्द निर्माण के लिए दबाव बनाए.
इसे भी पढ़ें ः कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने इस काम के लिए मांगी माफी, जानिए क्या है मामला
700 करोड़ का प्रोजेक्ट
बता दें कि चित्रकूट से अरमकंटक तक 370 किलोमीटर मार्ग पर राम वन गमन पथ का निर्माण किया जाएगा. इस पूरे रास्ते पर दोहों के साइनेज लगाए जाएंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 700 करोड़ रुपये है. पंचवटी के पास के स्थान को तीर्थ क्षेत्र के रुप में विकसित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः मोदी मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली जगह, जानिए उनका राजनीतिक सफर…
इन जगहों को किया जाएगा विकसित
चित्रकूट, कामतानाथ मंदिर, सती अनुसुईया, सलेहा मंदिर (पन्ना), बड़वारा (कटनी), रामघाट (जबलपुर), शहपुरा राम मंदिर, सीतामधि (शहडोल, अनुपपुर, अमरकंटक को राम वन गमन पथ के तहत विकसित किया जाएगा. मध्यप्रदेश में 375 किलोमीटर का हाईवे प्रस्तावित है जो अयोध्या से चित्रकूट तक बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः BJP सांसद शंकर ललवानी की पत्नी का निधन, पिछले कई दिनों से थीं बीमार
चित्रकूट में 12 जुलाई तक बैठक
मध्य प्रदेश में 9 से 12 जुलाई तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की बैठक है. इस बैठक में संघ के पदाधिकारी कई विषयों पर चर्चा करेंगे. प्रांत प्रचारक वर्चुअल जुड़ कर कार्यों का आंकलन करेंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक