शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर में थाने में पथराव के आरोपी शहजाद अली के महलनुमा घर में बुलडोजर कार्रवाई पर सियासत गरमाई है। सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एमपी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है। एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

नाबालिग छात्र से हॉस्टल के 5 सीनियर छात्रों ने किया कुकर्मः स्कूल प्रबंधन ने नहीं की कोई कार्रवाई, पीड़ित ने लिखाई FIR

मामले को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि- हम लगातार शुरू से ही कहते आए हैं, कि, बुलडोजर कार्रवाई गलत है। अब सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उससे हमारी बात भी मुहर लग गई है। सरकार भेदभावपूर्ण बुलडोजर कार्रवाई समुदाय विशेष के प्रति कर रही है। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने सवाल उठाया है कि- क्या कांग्रेस अपराधियों के साथ है…? सरकार जो भी कार्रवाई करती है, वो सभी नियम अनुसार करती है। किसी के साथ गलत या भेदभाव नहीं किया जा रहा है। रही बात सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की तो कांग्रेस को उस पर बोलने का कोई हक नही है।

विधानसभा समितियों की पहली बैठक आज: उपनेता प्रतिपक्ष ने विधायकों से भेदभाव का लगाया आरोप, हेमंत बोले- विकास सिर्फ बीजेपी विधायकों की जागीर नहीं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m