शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह से अध्यक्ष जीतू पटवारी से मनमुटाव की चर्चा सियासी गलियारों में हो रही है। संगठन में तालमेल के अभाव की शिकायतों और चर्चाओं के बीच एक हफ्ते में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की दिल्ली दौड़ पर बीजेपी भी चुटकी ले रही है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी घोषित करने की भी अटकलें तेज हो गई है। आज ही प्रदेश प्रभारी भंवर सिंह जितेंद्र के दो राज्यों में से एक राज्य का प्रभार छोड़ने की चर्चा गर्म रही है।

बीजेपी के पेट में दर्द

मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता, अभिनव बरोलिया ने कहा कि- ये सब बीजेपी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों का षड्यंत्र है। कांग्रेस में सब ठीक चल रहा है। कई मामलों पर ऐसी मुलाकात और दौरे होती हैं। कहीं कुछ गड़बड़ नहीं है। जीतू पटवारी के नेतृत्व में लगातार प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम कर रहे है। सोशल मीडिया समेत विभागों में जिम्मेदारी भी दी जा रहीं है। नई कार्यकारिणी के चलते काम प्रभावित नहीं है। विपक्षी पार्टियों की राजनीति का तरीका है। जनता हमारे साथ खड़ी और बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है।

कांग्रेस कार्यालय में ताला लगवाएगी

मामले में बीजेपी ने कहा कि- मध्यप्रदेश में अजब कांग्रेस की गजब लीला है। प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी अजय सिंह यादव ने कहा कि- जीतू पटवारी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह को हटाने के लिए दिल्ली चक्कर काट रहे हैं, उधर, जितेंद्र दाल नहीं गलने दे रहे जीतू पटवारी की। कांग्रेस बना अखाड़ा और दिल्ली बना मैदान। कांग्रेस अब खत्म की ओर है। 05 लाख कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से हाथ जोड़े। 15 जिलों में जिलाध्यक्ष और प्रदेश में कार्यकारणी नहीं है। जितेंद्र सिंह और पटवारी की लड़ाई कांग्रेस कार्यालय में ताला लगवाएगी।

bjp_vs_congress

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m