कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ने कोरोना काल बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने शिवपुरी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली अनेक सड़कों को बंद किये जाने पर विरोध जाहिर किया है और कहा है कि प्रशासन के इस कदम से कई मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है और इस वजह से कई लोगों की जान जा रही है.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने शिवपुरी जिले की इस समस्या पर सीएम शिवराज का ध्यान आकृष्ट किया है और इस संबंध में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें ः दवा सहित जीवन रक्षक उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों पर दर्ज होगा गैर इरादतन हत्या का मामला, तोड़े जाएंगे मकान और संपत्ति होगी जब्त
पूर्व मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने सीएम को भेजा खत
इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविन्द सिंह ने शिवपुरी जिले में बिना इलाज के मर रहे लोगों के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि शिवपुरी जिला प्रशासन द्वारा मुख्य सड़कों को काटकर एवं बाड़ लगाने से कोरोना व गंभीर रोगों से पीडि़त ग्रामीणों को कस्बा एवं जिला मुख्यालय पर चिकित्सा कराने से रोक दिया गया है. जिसके कारण ग्रामीणजन बिना इलाज के मर रहे हैं.
Read More : रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मैक्स अस्पताल के संचालक सहित 3 पर रासुका की कार्रवाई
मानव जीवन की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य
उन्होंने बताया कि शहर के एबी रोड से कोलारस, ईशागढ़, देहरदा से ईशागढ़ आशोक नगर जाने वाले मरीजों के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी को रोककर मानव जीवन की रक्षा करना आपका और आम नागरिक का कर्तव्य है. मैं भी लाकडाउन के पक्ष में हूं. किंतु शिवपुरी जिले के मुख्य मार्गो को काटकर ग्रामीणों को चिकित्सा से वंचित करना मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं माना जा सकता. उन्होंने लिखा है कि उन रास्तों से मरीजों को जाने की अनुमति प्रदान करें, ताकि ग्रामीणों की जान बच सके.
Read More : बंगला पॉलिटिक्सः इमरती के सरकारी बंगला न खाली करने पर कांग्रेस का तंज, कहा- सरकारी संपत्ति की लूट जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक