
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम के सैलाना में ठेले पर गर्भवती की डिलीवरी की घटना ने सियासी रूप ले लिया है। कांग्रेस ने नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूर्व कांग्रेस विधायक ने बोला हमला
सैलाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत ने कहा, “पूरे मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था के हाल बुरे हैं। जिस मासूम को मध्य प्रदेश और देश का भविष्य बनना था, वो दुनिया भी नहीं देख पाया और सरकार के फेल सिस्टम के कारण उसकी मौत हो गई। मामले में छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए वरना कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।”
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। यह घटना पूरे प्रदेश में होती है। यह तो केवल एक उदाहरण है। अगर इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
यह है पूरा मामला
सैलाना में पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे पति को डॉक्टरों ने दो बार लौटा दिया। तीसरी बार गर्भवती महिला की ठेले पर ही डिलीवरी हो गई। जिसके बाद उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद पीड़ित पिता ने स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मियों पर आरोप लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें