राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पर किए पोस्ट को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर बीजेपी ने सियासी हमला बोला है। वहीं पन्नालाल शाक्य के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है। उनके बयान को व्यक्तिगत बताया है।

जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की जोड़ी के खिलाफ

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- अपने पुत्रों को स्थापित करने के लिए फिर से गठबंधन बनाने का प्रयास हैं।दिग्विजय सिंह और कमलनाथ गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जो जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की जोड़ी के खिलाफ होगा। इतनी बार अपने मतभेदों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करना और जाहिर करना इनकी राजनीति का हिस्सा है। इनकी राजनीति स्वयं पर खत्म होकर परिवार की ओर बढ़ती है।

‘मतभेद रहे लेकिन मनभेद नहीं’, दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से की मुलाकात, फेसबुक पर फोटो शेयर कर कही ये बात

बीजेपी इस मामले को जबरन हवा देने की कोशिश कर रही

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा- दोनों नेताओं के 50 साल पुराने संबंध हैं, बीजेपी को दर्द क्यों हो रहा है। राजनीति में मतभेद होना आम बात है। अपनी अपनी बात रखेंगे यह अधिकार सबको है। आज का फोटो बीजेपी की कारगुजारी उजागर करता है। मामला दोनों नेताओं का था। बीजेपी मामले को हवा देने की कोशिश कर रही थी। कलंकित तो बीजेपी ने किया था हमारी सरकार को गिराकर। हमारे दोनों नेताओं के संबंध पहले जैसे हैं। बीजेपी बस इस मामले को जबरन हवा देने की कोशिश कर रही है।

पार्टी नेतृत्व संज्ञान लेगा

गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर बीजेपी संज्ञान ले सकती है। विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि- भाजपा ऐसे किसी बयान का समर्थन नहीं करती है। ऐसा कोई भी बयान जो बीजेपी के लाइन के विपरीत होता है उसे हम स्वीकार नहीं करते हैं। पार्टी नेतृत्व इस पर संज्ञान लेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H