शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन गांव के नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है, वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा मुख्यमंत्री को सोच समझ कर बोलना चाहिए। मौलाना से तकलीफ है सीएम को अंबेडकर से भी तकलीफ है सीएम को मौलाना से इसलिए तकलीफ है क्योंकि आजादी की लड़ाई मौलानाओं ने लड़ी और इनके संगठन के लोगों ने आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं निभाई, इसलिए इन्हें मौलानाओं से तकलीफ है। आरएसएस पर नकेल कसने का काम मौलानाओं ने किया अंबेडकर ने किया है इसलिए भी इन्हें मौलानाओं से तकलीफ है। मौलाना के नाम पर दिक्कत है तो फिर इनका विजन समझा जा सकता है इनका विजन क्या होगा। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा सरकार जन भावना के अनुरूप निर्णय लेती है जो नाम गुलामियों के प्रतीक है उन्हें बदल ही जाना चाहिए कुछ भी अच्छा होता है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है।

गाय के मुंह में फटा बम, उड़ गया जबड़ा: हिंदू संगठनों में आक्रोश, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

गैरेज संचालक की हत्या से फैली सनसनीः धारदार हथियार से बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, दुकानें बंद कर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m