राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और किसानों को लेकर मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जवाहरलाल नेहरू और किसानों को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस और बीजेपी में वार पलटवार हो रही है। मामले को लेकर पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि-नेहरू और गांधी उनके लिए विलेन हैं, क्योंकि वह अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते थे और अंग्रेज इनके लिए हीरो हैं। डिवाइड एंड रूल की पद्धति पर बीजेपी चलती है। जवाहरलाल नेहरू ने किसानों के लिए काम किया है। किसानों की सुनवाई होने पर ही बरेली की जनता ने अपनाया था। किसानों का कर्ज माफी से लेकर बिजली बिल माफ हमने किए हैं।
बता दें कि आज ही भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नेहरू ने लाल किले की प्राचीर से किसानों का नाम नहीं लिया है। मामले में बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि- कांग्रेस ने सिर्फ परिवार के लिए शासन चलाया है, किसानों से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। महापुरुषों के आदर्शों को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी ने किया
है, चाहे वो गांधी जी हों या अन्य महापुरुष। कांग्रेस ने जनता और किसानों के साथ सिर्फ छलावा किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक