शरद पाठक,छिंदवाड़ा। जिले के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री अरविंद भदोरिया ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर और अन्य दवाओं की कोई कमी नहीं है. अब हम पर्याप्त मात्रा में जनता को उपलब्ध कराने की स्थिति में आ गए हैं. वहीं उन्होंने छिंदवाड़ा में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ स्तर पर जाकर किल कोरोना अभियान चलाएगी और कोरोना का प्राथमिक स्तर पर ही खात्मा करने का प्रयास किया जाएगा।

मौत पर खामोशी
वे आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. छिंदवाड़ा में बड़ी संख्या में हो रही मौतों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं उन्होंने जिले के प्राइवेट अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट एवं रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जिले को उपलब्ध कराए जा रही ऑक्सीजन को नकारते हुए कहा कि जिले को निर्धारित मात्रा में ऑक्सीजन मिली हैै. किसी भी व्यक्ति द्वारा अलग से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. कहा कि छिंदवाड़ा के लिए कमलनाथ ने ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की, जो भी की है वो सरकार ने की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की. जो भी ऑक्सीजन की व्यवस्था की है मैंने की है.

अन्य जिलों में ऑक्सीजन की कमी क्यों
अरविंद भदोरिया के बयान परल कांग्रेस ने पलटवार किया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे एवं विधायक सुनील उईके द्वारा पत्रकार वार्ता में बताया गया कि कमलनाथ द्वारा जिला कलेक्टर के अनुरोध पर अपने संपर्कों से जिले को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है. जिसके तमाम सबूत उपलब्ध है. यही कारण है कि छिंदवाड़ा इस स्थिति में पहुंच सका है कि वह दूसरे जिलों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि भाजपा सरकार सक्षम है तो वह दूसरे जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी क्यों नहीं कर पा रही. क्यों प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है.