भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर सीएम शिवराज के दावे पर सवाल उठाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से निजी अस्पतालों ने नए मरीजों की भर्ती रोक दी है. मरीजों से लिखवाया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे.

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति की बारे में ट्विट कर जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों में 60 मी. टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही थी, वहीं शनिवार तक 180 मी. टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है.

इसे भी पढ़ें- ड्राइवर ने दिया मानवता का परिचय, बस में जन्मे नवजात को पहुंचाया अस्पताल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

रेमडेसिवीर की भी कमी
कमलनाथ ने सीएम शिवराज के ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर के दावे पर कहा कि वर्तमान में प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति व डिमांड में काफी अंतर है. इसकी सच्चाई अस्पतालों से पता की जा सकती है. प्रदेश में कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोया है. वहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर अभी भी लोग घंटों भटक रहे हैं. जिसकी तस्वीरें रोज सामने आ रही हैं. प्रदेश के कई अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नए मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया है. कई अस्पतालों में भर्ती मरीजों से लिखवाया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों के लिए वो ही जिम्मेदार होंगे.

इसे भी पढ़ें- मप्र में कोरोना : ऊर्जा मंत्री ने इस कलेक्टर की लगाई क्लास, जानिए वजह

सीएम कर रहे हवा-हवाई दावे
पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री से लेकर तमाम जिम्मेदार रोज झूठी बयानबाजियां कर रहे हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. झूठे प्रजेंटेशन दिए जा रहे हैं और हवा-हवाई दावे किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर हो झूठ परोसने की बजाय सच्चाई स्वीकार कर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के व रेमडेसिवीर इंजेक्शन की उपलब्धता करवाने के तत्काल ठोस प्रयास हों.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन! फिर घर लौटने को मजबूर हुए मजदूर 

सीएम के इस दावे पर कमलनाथ का तंज
सीएम शिवराज ने बताया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 50 हजार डोज का ऑर्डर शासकीय आपूर्ति के लिए दिया गया है. प्रति माह 1 लाख डोज उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है. शासकीय चिकित्सा संस्थानों के लिए शनिवार को रेमडेसिवीर के 4 हजार वायल्स इंदौर में प्राप्त हो चुके हैं. इनके विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को आवश्यकतानुसार वितरण की व्यवस्था की गई है. साथ ही निजी अस्पतालों में उपयोग के लिए रेमडेसीविर के लगभग 4 हजार वायल्स प्राप्त हुए. रविवार को शासकीय चिकित्सा संस्थानों के लिए और निजी क्षेत्र के लिए 5-5 हजार वायल्स प्राप्त होने की अपेक्षा है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें