राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। महाकुंभ को लेकर शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के बड़ा पर एमपी सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा -शंकराचार्यजी हिंदू धर्म के बड़े संत हैं, उनको अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन भारत का संविधान, भारत की संस्कृति सभी लोगों को सभी धर्मों में जाने की इजाजत देता है। पीएम ने अजमेर शरीफ चादर भेजी है। भारत की गंगा-जुमनी संस्कृति में सभी लोग सभी जगह जा सकते हैं।
बीजेपी से उनके बयान का समर्थन किया है। बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा- शंकराचार्यजी का बयान सही है। बीजेपी समावेशिता के साथ सभी के साथ है, लेकिन धर्म का विषय शंकराचार्यजी ने उठाया है। जो कहते थे कुंभ संविधान के विरोध में है। जो कहते थे मंदिर बनने से किसी का पेट भरता है क्या। आज वही कुंभ में जाने की बात कह रहे हैं। महाकुंभ का आयोजन अपने आप में एक अर्थव्यवस्था है।
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के बयान के बाद एआईएमआईएम नेता एडवोकेट जहीरुद्दीन शेख ने कहा कि जिस प्रकार शंकराचार्यजी ने बयान दिया है वह धार्मिक दृष्टि से सही ही किन्तु संवैधानिक तौर पर गलत है। संविधान हर व्यक्ति को कही भी जाने आने की आजादी प्रदान करता है, इसलिए यह बयान धार्मिक तौर पर तो सही है किंतु संवैधानिक तौर पर गलत है जिसका पुरजोर विरोध करता हूं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक