शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में खराब सड़कों को लेकर सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि हम तो पहले से कह रहे थे सड़क के मामले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। अब सरकार ने जो कार्रवाई की है उससे ये सच साबित हो गया है कि अधिकारी सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे थे। पहले गलत रिपोर्ट दी गई कि प्रदेश के सब गड्ढे भरे हुए हैं लेकिन जब वापस समीक्षा की गई तो सच्चाई सबके सामने आ गई और जनता पिछले 4 महीने से परेशान हो रही है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के खराब सड़कों को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव की सख्ती के बाद 9 ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया गया। वहीं सड़कों के रख-रखाव में लापरवाही के लिए 21 अधिकारियों और 173 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है। पीडब्ल्यूडी (PWD) की समीक्षा बैठक में प्रदेश की 36 हजार किलोमीटर सड़कें खराब होने की बातें सामने आई थी। ठेकेदारों पर एक करोड़ 36 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं सड़क विकास निगम के तीन मार्गों के टोल अधिकार संचालक से वापस लिए गए है। 7 अगस्त से 6 सितम्बर तक प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए चलाये गये विशेष अभियान में प्रमुख अभियंता, सड़क एवं सेतु द्वारा 35 हजार 995 किलोमीटर सड़कों पर मरम्मत की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m