सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में टीकाकरण को राजनीति थम नहीं रही है. इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. ताजा मामले में लोक निर्माण राज्य मंत्री ने सुरेश धाकड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कीटाकरण के लिए कांग्रेस द्वारा गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह कर रही जिस कारण ग्रामीण इलाकों में लोग टीके नहीं लगवा रहे हैं.
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो ग्रामीण इलाकों में कोरोना का लोग टीका नहीं लगवा रहे और विरोध कर रहे इसका प्रमुख कारण कांग्रेस पार्टी है. कोंग्रेस के लोग गांवों में जाकर लोगों को गुमराह करते है. आदिवासी और मजदूर वर्ग के लोगों में टीके को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं, जिससे लोग कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं विधायकों और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं और कलेक्टर एसपी ने मेहनत कर जिले से कोरोना को हराया है. उन्होंने मीडिया के योगदान की भी तारीफ की.
Read More : सुअर और कुत्ते नोंच-नोंच खा रहे थे युवक की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
मंत्री धाकड़ ने कहा कि तीसरी लहर भगवान की कृपा से नहीं आएगी और यदि आती तो हम उसके लिए तैयार है. अस्पतालो में पर्याप्त पलंग, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाएं आदि की पूरी तैयारी है. इसको लेकर हमारी सरकार भी तैयार है.उन्होंने कहा कि इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण उतरप्रदेश से आया. वहां के लोगों ने यहां पर आकर संक्रमण फैलाया जिससे जिले के हालात खराब हुए थे. अब सब ठीक और रिकवरी रेट भी 1.2 प्रतिशत है. हमको उतरप्रदेश की सीमाएं बंद करनी पड़ी. बसों को बंद करना पड़ा.
Read More : हिंदू महासभा ने मनाई सावरकर की पुण्यतिथि, एक बार फिर भारत रत्न देने की उठी मांग
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को लेकर प्रयास जारी है. लोग अफवाहों से दूर रहे और कोरोना से बचने और बचाने को लेकर टीका जरूर लगवाए.इस दौरान टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक, राहुल लोधी विधायक खरगापुर, अमित नुना जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ़, मनोज देवलिया सहित कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक